बाबा अमरनाथ धाम का सौंदर्यीकरण जन सहयोग से ही संभव--कैप्टन बद्री प्रसाद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 June, 2021 15:40
- 836

प्रतापगढ
12.06.2021
रिपोर्ट--हसनैन हाशमी
बाबा अमरनाथ धाम का सौंदर्यीकरण जन सहयोग से ही संभव-कैप्टन बद्री प्रसाद
प्रतापगढ़ जनपद के ब्लॉक सांगीपुर सीमांतर्गत गांव सभा मंगापुर में विराजमान बाबा अमरनाथ धाम (शिव मंदिर) परिसर में मंदिर व्यवस्था संचालन समिति की बैठक कैप्टन बद्री प्रसाद उपाध्याय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नियमित पूजा पाठ की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए समस्त सहयोगियों सहित मंदिर के गर्भगृह में मुरैनी ग्राम के पूर्व प्रधान प्रदीप मिश्रा द्वारा टाईल्स लगवाने पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित किया गया। बैठक में उपस्थित मंगापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्र से अपेक्षा की गई कि वे अपनी बाजार के व्यापारियों को मंदिर की व्यवस्था का सहयोगी बनाएं।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे कैप्टन बद्री प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि मंदिर का सौंदर्यीकरण जन सहयोग से ही संभव है। इसके लिए अभियान चलाकर क्षेत्र के धार्मिक प्रवृत्ति के सक्षम प्रबुद्ध लोगों से संपर्क किया जाए।
बाबा अमरनाथ धाम व्यवस्था संचालन समिति के अध्यक्ष आशुतोष मिश्र द्वारा पूजा पाठ की व्यवस्था के संबंध में प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई। कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी द्वारा अपेक्षा की गई जिनके पास आर्थिक सहयोग की रसीदें हैं, वे एक सप्ताह के अंदर वापस कर दें ताकि आय व्यय का लेखा जोखा समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके।
समिति के प्रमुख सहयोगी वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन ने मंदिर परिसर में बाउंड्री वॉल, इंटरलॉकिंग, प्लास्टर, रंगाई पुताई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आर्थिक सहयोग की रसीदों के माध्यम से धन संग्रह का प्रयास किया जाए। बैठक में आए अन्य सारगर्भित विचारों से मंदिर व्यवस्था संचालन समिति काफी उत्साहित नजर आई।
बैठक में कैप्टन बद्री प्रसाद उपाध्याय,बम बहादुर सिंह, परशुराम उपाध्याय सुमन, श्रीराम यादव, आशुतोष मिश्र,राजेंद्र कुमार मिश्र, संजय त्रिपाठी, हीरा सिंह, पंडित राजाराम उपाध्याय, पंडित बद्री प्रसाद मिश्र, अवनीश शर्मा अंकुर, कृष्ण लाल त्रिपाठी, राजेश कुमार कोरी, आशीष उपाध्याय, हीरालाल सरोज, मनीष त्रिपाठी, शिव शंकर तिवारी, अखिलेश तिवारी, धीरेंद्र तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Comments