कार से भाग रहे बदमाशो से हुई पुलिस मुठभेड़, 03बदमाश गिरफ्तार

कार से भाग रहे बदमाशो से हुई पुलिस मुठभेड़, 03बदमाश गिरफ्तार

PPN NEWS

प्रतापगढ 

10.02.2021

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 

कार से भाग रहे बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड, 3 बदमाश गिरफ्तार,


पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़  शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा कार से भाग रहे बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड में 3 घायल बदमाशों को  गिरफ्तार कर उनकेे कब्जे से 1  स्विफ्ट डिजायर कार, 2  तमंचा 315 बोर, 4 खोखा कारतूस, 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 1 अदद प्लास्टिक की पिस्टल व लूटी हुई महिन्द्रा पिकअप को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। घायल अभियुक्तों का विवरण-

01़. सलमान पुत्र करम अली नि0 पतुलकी, अन्ती का पुरवा थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ।

02. सचिन शर्मा पुत्र राममूरत वर्मा नि0 रामगढ़ी थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ।

03. गौरव पाण्डेय पुत्र स्व0 जयनरायण पाण्डेय नि0 सुखपाल नगर पांचो सिद्ध, सुखपाल नगर   थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

01.संजीत गुप्ता पुत्र संतलाल गुप्ता नि0 सुखपाल नगर, बनबीर काछ थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।फरार अभियुक्तों का विवरण-01.गुफरान पुत्र अफसर अली नि0 नरवा सिटी थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।

02.वकील उर्फ आजाद खान पुत्र अफसर अली नि0 नरवा सिटी थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।

03.अरसद पुत्र अज्ञात नि0 जनपद प्रयागराज। बरामदगी-01.02  तमन्चा 315 बोर।02.04 खोखा कारतूस व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर।03.01प्लास्टिक की नकली पिस्टल।04.01 महिन्द्रा पिकअप (लूट की)05.01 अदद स्वीफ्ट डिजायर कार। पंजीकृत अभियोग:-

01. मु0अ0सं0 131/21 धारा 34, 307 भादवि थाना कोतवाली नगर।

02. मु0अ0सं0 132/21 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना कोतवाली नगर बनाम सलमान उपरोक्त। 

03. मु0अ0सं0 133/21 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना कोतवाली नगर बनाम सचिन शर्मा उपरोक्त।

04. मु0अ0सं0 134/21 धारा 28 आम्र्स एक्ट थाना कोतवाली नगर बनाम गौरव पाण्डेय उपरोक्त।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्र्तगत पूरे जनपद में सघन चेकिंग कराई जा रही है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी  सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी नगर  अभय कुमार पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 घनश्याम सिंह मय हमराह द्वारा भूपियामऊ चौराहे पर चेकिंग कराई जा रही थी तभी चौकी प्रभारी मोहनगंज उ0नि0 दीप नारायण यादव द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 127/21 धारा 394 भादवि से सम्बन्धित एक अभियुक्त लूटी गई पिकअप के साथ पकड़ा गया है जिसका नाम संजीत गुप्ता है, जो बता रहा है कि घटना में शामिल अन्य अभियुक्त स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से किसी दूसरी लूट की घटना करने के उद्देश्य से आसपास के क्षेत्र में घूम रहे हैं।

इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर की सभी पुलिस टीमों को अवगत कराते हुये चेकिंग प्वांइटों पर सघन चेकिंग कराई जाने लगी, तभी राजगढ़ की तरफ से एक चार पहिया वाहन भुपियामऊ की तरफ आता दिखाई दिया जिसे रूकने के लिये इशारा किया गया तो पुलिस टीम को देखकर चालक द्वारा वाहन को मोड़कर कटरा सिटी की तरफ भागने लगा, जिस पर उक्त पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन का पीछा करते हुये सभी चेकिंग प्वांइटों को एलर्ट कर दिया गया।

भाग रहे बदमाशों द्वारा पीछा करते देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, तेज गति से भाग रहे बदमाशों की गाड़ी अनियन्त्रित होकर एटीएल ग्राउण्ड के अन्दर सड़क के बगल में बनी नाली में फंस गई। पुलिस टीम को अपने पास आता देख गाड़ी में सवार बदमाश नीचे उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुये भागने लगे। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा भी जवाबी फायरिंग करते हुये मौके से 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तीन अन्य बदमाश मौके से भाग निकले। पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में 3 बदमाशों को गोली लगी, जिनको इलाज हेतु तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया।

मौके से 1 अदद स्वीफ्ट डिजायर कार, 2 अदद तमंचा 315 बोर, 4 खोखा कारतूस व 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 1 अदद प्लास्टिक की पिस्टल व लूटी हुई महिन्द्रा पिकअप बरामद किया गया। पूछताछ का विवरण-पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि मौके से जो तीन व्यक्ति फरार हो गये वे हमारे साथी गुफरान, वकील उर्फ आजाद खान व अरसद थे।

इनके अलावा हमारा एक साथी संजीत गुप्ता है। हम लोगों के द्वारा दिनांक 07/08.02.2021 की रात्रि को भूपियामऊ के पास इस स्वीफ्ट डिजायर कार व होण्डा सिटी कार से ओवरटेक करके एक पिकअप गाड़ी को रोककर चालक को मारपीट कर उसकी पिकअप गाड़ी सहित 15,000/- हजार रू0 व एक मोबाइल लूट लिये थे तथा चालक को आगे ले जाकर सड़क के किनारे एक पेड़ से बांधकर छोड़ दिये थे। पैसा व मोबाइल गुफरान व वकील के पास है तथा पिकअप गाड़ी संजीत गुप्ता को बेंचने के लिये दे दिया गया था। आज हम लोगों ने पुनः इसी तरह की घटना करने की योजना बनाई थी कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिए गये।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *