बाबा बाल्हेश्वर महादेव का हुआ 67वां अपूर्व पुष्प श्रृंगार
- Posted By: Abhishek Bajpai
- राज्य
- Updated: 11 March, 2024 08:33
- 1432

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट- पवन द्विवेदी
बाबा बाल्हेश्वर महादेव का हुआ 67वां अपूर्व पुष्प श्रृंगार
महाशिवरात्रि के दूसरे दिन दर्शन और मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।
लालगंज (रायबरेली)। महाशिवरात्रि पर्व के दूसरे दिन ऐहार गांव स्थित सुप्रसिद्ध बाबा बाल्हेश्वर महादेव का 67वां अपूर्व पुष्प श्रृंगार किया गया। पट अनावरण के साथ बाबा की दिव्य आरती आयोजित की गई। भगवान भोलेनाथ के दर्शनों और मेले में श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ उमड़ी। परंपरागत तरीके से महाशिवरात्रि पर्व के दूसरे दिन पूरे मंदिर परिसर को बिजली की रंग-बिरंगी झालरों और पुष्पों से सजाया गया।
बाबा बाल्हेश्वर महादेव का पुष्प श्रृंगार हुआ। पुष्पों से सजे भगवान के दरबार के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने अलौकिक अनुभूति की। भगवदीय आयोजन में सम्मलित होकर श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की और स्वजनों के जीवन मे सुख समृद्धि की कामना की। समाजसेवी मनोज द्विवेदी पत्नी सुधा द्विवेदी के साथ दैवीय अनुष्ठान के मुख्य यजमान रहे। इसके अलावा मंदिर परिसर में आयोजित परंपरागत मेले में बड़ी संख्या में पहुंचे दूर दराज के श्रद्धालुओं ने गगनचुंबी झूलों का आनंद लिया, तो जायस के मशहूर बेर खरीदे।
मेले में सजी पंक्तिबद्द दुकानों में महिलाएं व युवतियां श्रंगार की सामानों के साथ-साथ तमाम जरूरी चीजें की खरीददारी करते दिखीं। खानपान की जलेबियां और चांट बताशे की दुकानों में बड़ी संख्या में पहुंचे बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और नौजवान सुस्वादु और चटपटे व्यंजनों का लुफ्त लेते दिखाई दिए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर की अगुवाई में पुलिस प्रशासन ने मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी।
मंदिर के प्रधान पुजारी पं. झिलमिल महाराज ने बताया कि शाम सात बजे पट अनावरण के बाद भगवान महादेव की दिव्य आरती की गई। मंदिर परिसर में स्थानीय कलाकारों की ओर से धार्मिक नाटक का मंचन किया गया। देर रात तक चले भक्ति मय संगीत जागरण का श्रद्धालुओं ने आनंद लिया।
Comments