जूनियर बार प्रतापगढ की बैठक सम्पन्न
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 January, 2021 17:34
- 432

प्रतापगढ
17.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जूनियर बार प्रतापगढ की बैठक सम्पन्न
कल दिनांक- 16.01.2021ई. को जूनियर बार कार्यालय प्रतापगढ़ पर अधिवक्ताओं की आवश्यक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जूनियर बार अध्यक्ष- अयोध्या प्रसाद मिश्र व संचालन- महामंत्री जयप्रकाश मिश्र (जे.पी.) ने किया। बैठक में अधिवक्ताओं ने जनपद प्रतापगढ़ को उच्च न्यायालय प्रयागराज से जोड़े जाने के पूर्ववत मांगों पर चर्चा किया और अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक प्रतापगढ़ जनपद को उच्च न्यायालय प्रयागराज से सम्बद्ध नही किया जाता अधिवक्ता पूर्व की तरह प्रत्येक शनिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए आंदोलन जारी रखेंगे। प्रशासन के विरोध में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आज अधिवक्ता गण न्यायिक कार्य से विरत रहकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। बैठक में पदाधिकारी जूनियर बार-उमेश सिंह, शिव प्रकाश मिश्र,शक्ति सिंह,विवेक त्रिपाठी,नवीन तिवारी,धर्मराज मिश्र, व तमाम अधिवक्ता श्री मुक्तेश्वरनाथ ओझा,श्री संतोष सिंह,अनिल पाण्डेय, संतोष नारायण मिश्र,दिनेश त्रिपाठी,श्री विनय सिंह,श्री द्वारिका मिश्र,श्री सतीश सिंह,श्री सुरेश सिंह,श्री अत्रि पांडेय,श्री दीपेंद्र मिश्रा,श्री मुकेश ओझा,श्री रामानुज मिश्र,श्री पीयूष सिंह,श्री प्रवीण चतुर्वेदी,आदि उपस्थित रहे।
Comments