दि बार एसोसिएशन कुण्डा के चुनाव में अध्यक्ष शीतला एवं महामंत्री बने कौशलेश पांडेय
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 December, 2021 22:30
- 471

प्रतापगढ
24.12.2921
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दि बार एसोसिएसन कुंडा के चुनाव में अध्यक्ष शीतला एवं महामंत्री बने कौशलेश पांडेय
दि बार एसोसिएशन कुंडा का सत्र 2021-2022 का चुनाव एल् डर कमेटी /चुनाव अधिकारियों की देखरेख में दिनांक 23/12/2021 को सम्पन्न हुआ जिसमें कुल मत 234 में 232 मत पड़े अध्यक्ष पद के लिए शीतला प्रसाद केशरवानी ने 154 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी कमला कांत मिश्र को 90 मतों से पराजित कर विजयी घोषित हुए उधर महामंत्री पद के लिए कौशलेश पांडेय ने 130 मत पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी अशोक को 28 मतों से पराजित किया और इसी क्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए भगवत मौर्य ने 169 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी अशोक प्रताप को 110 मतों से पराजित कर निर्वाचित हुए वहीँ अपर उपाध्यक्ष पद के लिए अजय प्रताप 146तथा धर्मराज 150मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अनिल यादव 181 मत पाकर तथा रामबाबू 155 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए ।परिणाम की घोषणा एल्डर कमेटी के सदस्य श्रीकांत पांडेय के द्वारा की गयी जिसमे चेयरमैन सत्येंद्र प्रताप सिंह ,सतीश चंद्र मिश्र ,राघवेंद्र पाल सिंह ,सुखराम गुप्ता ,अध्यक्ष शीतला प्रसाद यादव आदि लोग उपस्थित रहे।चुनाव बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ इसके लिए एल्डर कमेटी के के द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया
Comments