बारात में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी कार अनियंत्रित होकर पलटी, दो की मौत तीन घायल

बारात में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी कार अनियंत्रित होकर पलटी, दो की मौत तीन घायल

प्रतापगढ 


05.06.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



बारात में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी कार अनियंत्रित  होकर पलटी दो की मौत, तीन घायल




 प्रतापगढ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के रेवली मोड़ के पास शनिवार की शाम करीब 4:30 बजे बारात में शामिल होने जा रहे लोगों की  कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि दूसरे युवक को इलाज के लिए प्रयागराज एसआरएन ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । वही घटना में घायल तीन लोगों का इलाज चल रहा है।

  उन्नाव जनपद के नवाबगंज कोतवाली के रहने वाले पिंकू बाजपेई 45, सुधांशु उर्फ अनु दिवेदी 42 ,कैलाश गुप्ता उर्फ बबलू 48, व कार चालक राजेश बाजपेई 45 यह सभी लोग कबाड़ के कारोबार करते हैं। इनके यहां काम कर रहे जितेंद्र वर्मा पुत्र गुरुप्रसाद 28 जोकि प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज का रहने वाला है । इसके चाचा के बेटे धर्मवीर की शादी थी। इसी में शामिल होने के लिए सभी लोग शनिवार की शाम कार से जा रहे थे जैसे ही इनकी कार नवाबगंज थाना क्षेत्र के रेवली मोड़ के पास पहुंची ही थी कि कार की अधिक स्पीड होने के चलते अनियंत्रित होकर घिसटते हुए सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। जिससे पिंकू बाजपेई की मौके पर ही मौत हो गई। घटना होते देख आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और कार से घायलों को बाहर निकाला । जिसमें गंभीर रूप से घायल कार चालक राजेश बाजपेई की हालत नाजुक देखते हुए उसे कालाकाकर सीएचसी से गए। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे एस आर एन प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और पिंकू बाजपेई का शव कब्जे में लेकर घटना की सूचना मृतक के स्वजनों को दे दी । खबर लिखे जाने तक स्वजन जन पहुंच नहीं पाए थे। मौत की खबर मिलते ही तो स्वजनों में रोना पीटना पिटना गया। उधर तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *