जिलाधिकारी ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

जिलाधिकारी ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

प्रतापगढ 


27.01.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



जिलाधिकारी ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ की बैठक




जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में पीने के पानी की व्यवस्था ठीक न होने, राजस्व एवं चकबन्दी विवादों के शीघ्र निस्तारण न होने और रिकार्ड रूम के प्रपत्र के अवलोकन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है और लोक निर्माण विभाग द्वारा अधिवक्ता कक्ष एवं वाहन पार्किंग के निर्माण का कार्य अब तक प्रारम्भ न किये जाने के प्रकरणों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। जिलाधिकारी ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा बतायी गयी समस्याओं के निस्तारण हेतु अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य को निर्देशित किया कि पीने के पानी की समस्या के निराकरण हेतु नगर पालिका परिषद से वार्ता कर पीने के पानी की समस्या का निस्तारण किया जाये, इसी प्रकार जिलाधिकारी ने रिकार्ड रूम के प्रपत्र के अवलोकन हेतु एक सुचारू ढंग से व्यवस्था करने हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि राजस्व एवं चकबन्दी विवादों से सम्बन्धित जो प्रकरण है उसका निस्तारण शीघ्र किया जाये। लोक निर्माण विभाग द्वारा अधिवक्ता कक्ष एवं वाहन पार्किंग के प्रकरण पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को निर्देशित किया कि अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग-2 से वार्ता कर जल्द ही कार्य को प्रारम्भ कराये। बैठक में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महीप नारायण सिंह, महामंत्री तालुकदार सिंह, जूनियर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद मिश्र, महामंत्री जेपी मिश्रा, वकील परिषद के अध्यक्ष राम विलास, शासकीय अधिवक्ता राजस्व राघवेन्द्र सिंह सहित अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *