बढ़ रहा कोरोना का खतरा, एक दिन में मिले नौ लोग पॉजिटिव

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 06/04/21
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
बढ़ रहा कोरोना का खतरा, एक दिन में मिले नौ लोग पॉजिटिव
कौशाम्बी। जिले में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को जिले में इस साल के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए। इस साल 1 दिन में 9 लोग संक्रमित निकले। स्वास्थ विभाग की टीमें संक्रमितो के इलाज की व्यवस्था कराने के साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करने में जुट गई है।
कोरोना संक्रमण की रफ्तार जिले में सुस्त थी। करीब एक सप्ताह से यहां भी कोरोना के मामले मैं बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस साल अब तक एक दिन में सर्वाधिक 7 मामले दर्ज किए गए थे, लेकिन सोमवार को कोरोना एक दिन में सर्वाधिक मामलों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सोमवार को जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी व पीएचसी पर 1511 लोगों की जांच की गई। जांच में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के 9 लोग संक्रमित निकले।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ एस अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को 15 से 11 लोगों की जांच कराई गई जिनमें नेवादा विकासखंड में छह, मंझनपुर में एक, सरसवां में एक केस सहित कुल 9 लोग संक्रमित पाए गए। इलाज की व्यवस्था कराने के साथ ही संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किए जा रहा है। इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 29 हो गई है।
Comments