बाल दिवस पर आयोजित कला प्रतियोगिता में मोहिनी, आजाद, अंजली रहे अव्वल
प्रतापगढ
14.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बाल दिवस पर आयोजित कला प्रतियोगिता में मोहिनी, आज़ाद, अंजली रहे अव्वल
प्रतापगढ़ जनपद के
विकासखण्ड बाबागंज स्थित प्राथमिक विद्यालय उतरार में सहायक अध्यापक बबलू सोनी के संयोजन में शनिवार को बाल दिवस के एक दिन पूर्व आयोजित बाल दिवस कला प्रति योगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा 3, 4 व 5 के बच्चों ने प्रतिभाग किया। निर्धारित समय सीमा के अंदर बच्चो के द्वारा बनाये गए चित्र आकर्षक एवं लुभावने रहे। इनमें से सबसे बेहतर 3 कला कृतियों का चयन प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए किया गया। सबसे अच्छी चित्रकारी करके कक्षा 5 की छात्रा मोहिनी प्रथम स्थान, आज़ाद द्वितीय स्थान व अंजली तृतीय स्थान पर रहीं। विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा अन्य प्रतिभागी बच्चो को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

Comments