विधायक सदर ने अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड का किया वितरण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 October, 2021 19:31
- 483

प्रतापगढ
11.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विधायक सदर ने अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड का किया वितरण
उ0प्र0 सरकार के निर्देशानुसार आज मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत जनपद मुख्यालय पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मा0 विधायक सदर राजकुमार पाल जी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र सम्मिलित हुये। इस अवसर पर विधायक सदर ने जनपद स्तर पर 125 अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। इस अवसर पर विधायक सदर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड से लाभार्थी 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क ईलाज सरकारी एवं योजनान्तर्गत आबद्ध निजी चिकित्सालयों में करा सकता है। जनसमुदाय को अपना गोल्डेन कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित करते हुये यह भी कहा कि अपने निकटस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर योजनान्तर्गत अपने नाम की जांच कराते हुये अपना एवं अपने परिवार का गोल्डेन कार्ड बनवायें और शासन द्वारा चलायी जा रही योजना का निःशुल्क लाभ लें। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सुरेश सिंह, आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत डी0आई0यू0 टीम से डा0 सुधाकर सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक विवेक मिश्रा, भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र शुक्ला सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments