आरोग्य मेले में आयुष्मान कार्ड पाकर खिले चेहरे
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 October, 2021 22:33
- 440

प्रतापगढ
12.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आरोग्य मेले मे आयुष्मान कार्ड पाकर खिले चेहरे
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज सीएचसी सभागार मे सोमवार की शाम मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित आरोग्य मेले मे ग्रामीण एवं शहरी अंत्योदय लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। बतौर मुख्यअतिथि प्रमुख अमित प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने आयुष्मान कार्ड को गरीब तबके के लिए कल्याणकारी ठहराया। सीएचसी अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता ने लोगों को आयुष्मान कार्ड की उपादेयता समझाते हुए निरोग जीवन को लेकर जागरूकता प्रदान की। कार्यक्रम का संयोजन खण्ड विकास अधिकारी मुनव्वर खां ने किया। कार्यक्रम का संयोजन सत्यपाल चौबे ने किया। मेले मे नगर पंचायत तथा विभिन्न गांवो से आये लोगों के चेहरे पर आयुष्मान कार्ड मिलने की खुशी की भी झलकी दिखी।
Comments