यूपी के अपहरण के मामले में तीन लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 November, 2021 23:02
- 441

प्रतापगढ
15.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
युवती के अपहरण के मामले में तीन लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने युवती के अपहरण की घटना को लेकर तीन आरोपियों के खिलाफ बीती रविवार की रात मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के रानीगंज अजगरा गांव निवासी शोभनाथ गुप्ता की पत्नी राजकुमारी ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि बीती रविवार को सुबह करीब तीन बजे उसकी बेटी खुशबू 18 शौच के लिए गयी थी। इसी दौरान उसे बहला फुसलाकर गाबी महुआबन निवासी विवेक अपने साथी विमल यादव निवासी अज्ञात के साथ कहीं भगा ले गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी विवेक यादव समेत दो लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।
Comments