किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत जनपद के 06 विकास खंडों में गोष्ठी, प्रदर्शनी एवं किसान मेले का हुआ आयोजन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 January, 2021 18:22
- 632

प्रतापगढ
13.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत जनपद के 06 विकास खण्डों में गोष्ठी, प्रदर्शनी एवं किसान मेले का हुआ आयोजन,
प्रतापगढ जनपद में आज किसान कल्याण मिशन अभियान के अन्तर्गत 06 विकास खण्डों में गोष्ठी, प्रदर्शनी एवं किसान मेले का आयोजन किया गया। किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत मेले/गोष्ठी का मुख्य अतिथि के रूप में विकास खण्ड कुण्डा में सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर, विकास खण्ड गौरा में विधायक रानीगंज धीरज ओझा, विकास खण्ड मानधाता में विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा, विकास खण्ड पट्टी में ब्लाक प्रमुख राकेश सिंह, विकास खण्ड सांगीपुर में ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह एवं विकास खण्ड सदर में प्राचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाश, खण्ड विकास अधिकारी सदर आकांक्षा सिंह, जिला कृषि अधिकारी अश्वनी कमार सिंह व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 विजय प्रताप सिंह ने उद्घाटन किया। विकास खण्डों में आयोजित गोष्ठी, प्रदर्शनी एवं किसान मेले में आये हुये कृषकों को पशुपालन, बागवानी तथा कृषि आधारित उद्योग के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी जिससे आने वाले समय में किसान की आमदनी दोगुनी हो सके। इस अभियान के अन्तर्गत स्थानीय स्तर पर लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यामिता इकाईयों तथा ग्राम्य विकास के आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के द्वारा उत्पादित प्रमुख उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी एवं विभिन्न प्रकार की कृषि तकनीकी के प्रदर्शन भी कराये गये। इस कार्यक्रम में सांसद कौशाम्बी, विधायकगण एवं जनप्रतिनिधियों ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकारी द्वारा किसानों के हित में चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में किसानों बन्धुओं को विस्तृत पूर्वक जानकारी दी कि वह किस प्रकार से खेती व अन्य माध्यमों से अपनी आय में वृद्धि कर सकते है। ब्लाकों में आयोजित कृषक मेले में नई-नई जानकारी एवं सुझाव प्राप्त कर किसान भाईयों ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की।
Comments