युवा एवं महिला मतदाताओं के पंजीकरण हेतु 13 दिसम्बर को मतदेय स्थलों पर होगा विशेष कैम्प का आयोजन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 December, 2020 17:55
- 439

प्रतापगढ
11.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
युवा एवं महिला मतदाताओं के पंजीकरण हेतु 13 दिसम्बर को मतदेय स्थलों पर होगा विशेष कैम्प का आयोजन
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने अवगत कराया है कि अर्हता तिथि 01.01.2021 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 13 दिसम्बर 2020 दिन रविवार को जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर 18-19 आयु वर्ग के युवा एवं महिला मतदाताओं के पंजीकरण हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी युवा एवं महिला मतदाताओं से अनुरोध करते हुये कहा कि यदि उनकी उम्र 18-19 वर्ष हो गयी हो और यदि निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित न हो तो फार्म-6 भरकर यथा आयु, पता की प्रमाण पत्र आदि की छायाप्रति संलग्न कर निर्वाचक नामावली में नाम शामिल करा सकते है। निर्वाचक नामावली में नाम संशोधन कराने हेतु फार्म-8 एवं निर्वाचक नामावली में नाम अपमार्जन हेतु फार्म-7 भर कर सम्बन्धित बी0एल0ओ0 के पास जमा कर सकते है।
Comments