जनपद में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत भव्य तरीके से अन्न महोत्सव का हुआ आयोजन

जनपद में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत भव्य तरीके से अन्न महोत्सव का हुआ आयोजन

प्रतापगढ 



05.08.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



जनपद में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत भव्य तरीके से अन्न महोत्सव का हुआ आयोजन,






प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जनपद की सभी 1370 उचित दर की दुकानों पर अन्न महोत्सव कार्यक्रम का भव्य तरीक से आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा लाभार्थियों से किये गये सीधे संवाद का सजीव प्रसारण टेलीविजन के माध्यम से दिखाया गया। इस दौरान प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ ने पट्टी क्षेत्र अन्तर्गत उचित दर की दुकान उड़ैयाडीह में पहुॅचकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को निःशुल्क राशन व बैग का वितरण किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अन्न महोत्सव का आयोजन कर आमजन मानस के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य किया है, इस योजना के अन्तर्गत जनपद में लगभग 5 लाख 80 हजार लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना समाज के सभी वर्गो हेतु कल्याणकारी एवं लाभकारी योजना है। कोरोना जैसी महामारी के संकट की इस घड़ी में समाज के सभी वर्गो को राहत पहुॅचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना लागू की गयी है जिससे समाज के गरीब, असहाय, निर्धन व्यक्तियों को सहायता मिल रही है।

अन्न महोत्सव कार्यक्रम को भव्य एवं सुव्यवस्थित रूप से आयोजित कराये जाने के लिये गई व्यवस्थाओं का मण्डलायुक्त प्रयागराज/नोडल अधिकारी संजय गोयल, जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य ने उचित दर दुकान पर भ्रमणशील रहकर जायजा लेते रहे। मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने उचित दर दुकान टेऊंगा पहुॅचकर कार्डधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क राशन एवं बैग का वितरण किया। नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने टेऊंगा में लाभार्थियों से परिचय भी प्राप्त किया। इसी प्रकार आज जनपद में विभिन्न राशन की दुकानों पर सांसद विनोद सोनकर ने कुण्डा तहसील अन्तर्गत राशन की दुकान, विधायक रानीगंज धीरज ओझा ने थरिया में, विधायक सदर राजकुमार पाल ने पूरेअन्ती में, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह ने जेल रोड, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र ने चमरूपुर शुक्लान, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बाबा बेलखरनाथ धाम, ब्लाक प्रमुख मंगरौरा राजीव प्रताप सिंह ‘‘नंदन’’ ने गंगेहटी, ब्लाक प्रमुख बाबाबेलखरनाथ धाम सुशील कुमार सिंह ने बीरमऊ, ब्लाक प्रमुख पट्टी राकेश कुमार सिंह ने परसनी में, ब्लाक प्रमुख आसपुर देवसरा कमलाकान्त ने आसपुर देवसरा में, नगर पंचायत पट्टी खेदनलाल जायसवाल ने नगर पंचायत पट्टी में, ब्लाक प्रमुख शिवगढ़ सत्यम ओझा ने चण्डी गोविन्दपुर में, ब्लाक प्रमुख गौरा सुमित्रा पटेल ने भवानीगढ़ में, नगर पंचायत अध्यक्ष रानीगंज मीरा गुप्ता ने नगर पंचायत रानीगंज में, सांसद संगम लाल गुप्ता के प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता ने सरायवीरभद्र व अभिषेक पाण्डेय ने बनवीरकांछ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न क्षेत्रों में राशन की दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क राशन एवं बैग का वितरण किया। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा एल0ई0डी0 वैन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं अन्य योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। इस दौरान राशन की दुकानों पर स्थापित सेल्फी प्वाइन्ट पर लोगों ने सेल्फी भी ली।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *