योगी जी की बेलगाम पुलिस ने किया पत्रकार के साथ बदसलूकी --घटना से पत्रकारों में रोष ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 July, 2020 22:05
- 1586

प्रतापगढ़
30. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
योगी जी की बेलगाम पुलिस ने की पत्रकार के साथ बदसलूकी --घटना से पत्रकारों में रोष ।
-------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद में वाहन चेकिंग के दौरान दरोगा द्वारा पत्रकार के साथ अभद्रता किए जाने का समाचार मिला है। बताया गया है कि जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के परियांवा निवासी शिवेंद्र तिवारी एक अखबार के स्थानीय संवाददाता हैं! गुरुवार को वह अपने परिचित को लेकर लालगंज स्थित ट्रामा सेंटर से बाईक द्वारा वापस आ रहे थे रास्ते में लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सवना सरैया के पास लालगंज कोतवाली के दरोगा रामानुज यादव ने वाहन चेकिंग के दौरान पत्रकार के साथ गाली गलौज और अभद्रता की है ! पीड़ित पत्रकार ने मामले की शिकायत सीओ लालगंज से की है!उक्त घटना से जनपद के पत्रकारों में रोष व्याप्त है।पुलिस अधीक्षक यदि तत्काल उक्त दरोगा के विरूद्ध कार्यवाही नहीं करते तो जनपद के पत्रकार आन्दोलनात्मक कार्यवाही करने को बाध्य होंगें।
Comments