कारीगरों के विकास एवं उत्थान हेतु " स्फूर्ति योजना" संचालित, 28 जून तक दें आवेदन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 June, 2021 18:15
- 470

प्रतापगढ
16.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कारीगरों के विकास एवं उत्थान हेतु ‘‘स्फूर्ति योजना’’ संचालित, 28 जून तक दें आवेदन,
प्रतापगढ़ के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा समूह में कार्य करने के अनुभवी कारीगरों के विकास एवं उत्थान हेतु स्फूर्ति योजना संचालित है। योजना के तहत विभिन्न प्रकार के ग्रामोद्योगी क्लस्टर इकाइयों की स्थापना हेतु 01 से 05 करोड़ रूपये तक के ऋण उपलब्ध कराये जाते है जिसमें 90 फीसदी तक अनुदान है। उन्होने बताया है कि स्फूर्ति योजना के अन्तर्गत गैर सरकारी संस्थाओं, समितियों, प्रोड्यूसर्स अर्गनाइजेशन, ट्रस्ट, साझेदारी फर्म, प्राइवेट तथा पब्लिक लिमिटेड कम्पनी आदि लाभ प्राप्त कर सकती है। उपरोक्त में 100 से 500 कारीगर हो एवं स्वअंशदान के रूप में 10 फीसदी प्रोजेक्ट कास्ट में लगाना अनिवार्य है। स्फूर्ति योजना की गाइड लाइन के अनुसार 28 जून तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में आवेदन उपलब्ध कराया जा सकता है।
Comments