उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ की परीक्षा हेतु 18 फरवरी तक करें अनलाइन आवेदन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 February, 2021 18:25
- 432

प्रतापगढ
12.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ की परीक्षा हेतु 18 फरवरी तक करें आनलाइन आवेदन
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित परीक्षा सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री, आलिम, कामिल तथा फाजिल 2021 के आवेदन पत्र की आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 10 फरवरी से बढ़ाकर दिनांक 18 फरवरी कर दिया गया है जबकि परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से राजकीय कोष में जमा करने की अन्तिम तिथि 17 फरवरी कर दी गयी है तथा प्रधानाचार्य द्वारा आनलाइन आवेदन लॉक करने की अन्तिम तिथि 23 फरवरी है। किसी भी दशा में ऑफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नही होगें। प्रधानाचार्य द्वारा छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्रों को नियमानुसार मदरसा पोर्टल पर लॉक करते ुये वेरिफाई सूची तथा मूल चालान की प्रति के साथ निर्धारित तिथि 25 फरवरी 2021 तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा कर दें।
Comments