आवेदक नवीन मैत्री के चयन हेतु 31 दिसम्बर तक करें आवेदन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 December, 2020 18:44
- 466

प्रतापगढ
18.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आवेदक नवीन मैत्री के चयन हेतु 31 दिसम्बर तक करें आवेदन
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 विजय प्रताप सिंह ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय गोकुल मिशन अन्तर्गत कृत्रिम गर्भाधान आच्छादन बढ़ाने हेतु मैत्री (मल्टी परपज ए0आई0 टेक्निशियन इन रूरल इण्डिया) योजनान्तर्गत सामान्य-49 व एस0सी0एस0पी0-10 कुल 59 नवीन मैत्री का चयन किया जाना है। राष्ट्रीय गोकुल मिशन अन्तर्गत कृत्रिम गर्भाधान आच्छादन बढ़ाने हेतु मैत्री प्रशिक्षण के सम्बन्ध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि न्यूनतम अर्हता हाईस्कूल (जीवन विज्ञान) उत्तीर्ण हो, इण्टर (जीवन विज्ञान) को वरीयता दी जायेगी। प्रवासी श्रमिकों/पशु सखि/प्रशिक्षित पैरावेट को वरीयता दी जायेगी। आवेदक की आयु दिनांक 01 दिसम्बर 2020 को 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य हो। आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2020 निर्धारित की गयी। यह योजना पूर्णतः स्वरोजगार सृजन की अवधारणा पर आधारित है। आवेदक को किसी भी स्थिति में शासकीय सेवा में सविलयन का कोई अधिकार नही होगा। आवेदन पत्र का प्रारूप परिषद की वेबसाइट यूपीएलबीडी डाट जीओबी डाट इन पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिये मुख्य पशु चिकित्सधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।
Comments