मोटर साइकिल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 06शातिर चोर 10 चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 August, 2020 17:12
- 849

प्रतापगढ़
14. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
मोटर साइकिल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 06 शातिर चोर 10 चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार।
---------------------------------------
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में दिनांक 13.08.2020 को जनपद प्रतापगढ़ के थाना पट्टी पुलिस द्वारा मोटर साइकिल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुये 06 शातिर मोटर साइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 10 मोटर साइकिल बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त--1. रवीन्द्र कुमार पटेल उर्फ नन्हके पुत्र शीतला प्रसाद वर्मा नि0 रायपुर रीठी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़। 2. राहुल वर्मा पुत्र रमाशंकर पटेल नि0 उतरास थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़।3. सूरज वर्मा पुत्र राम जियावन नि0 रामकोला थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।4. रोहित वर्मा पुत्र राम प्रसाद वर्मा नि0 रायपुर रीठी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।5. आशीष वर्मा पुत्र रामबरन वर्मा नि0 रायपुर रीठी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़। 6. सुभाष कुमार बनारसी पुत्र स्व0 श्यामलाल नि0 अमुवाही थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़। फरार अभियुक्त1. चुल्लू उर्फ मनीष पटेल पुत्र रामबरन नि0 रायपुर रीठी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।2. धर्मेन्द्र वर्मा पुत्र भूरे नि0 रायपुर रीठी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।3. सूरज वर्मा पुत्र बुदुल नि0 उतरास थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्री अभिषेक सिंह के निर्देश पर जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद की स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है। इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी पट्टी रमेश चन्द्र के निकट पर्यवेक्षण मे दिनांक 13.08.2020 की रात्रि को प्रभारी निरीक्षक पट्टी नरेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र पट्टी के भरोखन नहर पुलिया के पास से 06 अभियुक्तों को 06 अदद चोरी की मोटर साइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि तीन अन्य अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर 04 अन्य चोरी की मोटर साइकिलें बरामद की गई। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का मोटर साइकिल चोरी करने का एक संगठित गिरोह है जिसका सरगना रवीन्द्र कुमार पटेल उर्फ नन्हके उपरोक्त है। हम लोग अलग-अलग जगहों से मोटर साइकिलें चोरी करते हैं, पुलिस और गाड़ी मालिकों से बचने के लिये हम लोग चुराई गई मोटर साइकिलों के नम्बर प्लेट बदल/खुरच देते हैं जिससे हम पकड़े न जा सकें। इन्ही मोटर साइकिलों से घूम-घूमकर मोटर साइकिलें चोरी करते हैं तथा चोरी की मोटर साइकिलों को छिपाकर रखते हैं व ग्राहक मिलने पर इन्हे बेंचकर प्राप्त धन को आपस में बांटकर अपना खर्च चलाते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस द्वारा पूछताछ में संयुक्त रूप से बताया कि हमारे पास से बरामद काले नीले रंग की पैशन प्रो मोटर साइकिल को कुछ दिन पूर्व नायब तहसीलदार पट्टी के आवास के सामने से चोरी की थी (इस सम्बन्ध में थाना पट्टी पर मु0अ0सं0 205/20 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है) व काले नीले रंग की स्प्लेण्डर मोटर साइकिल को कुछ दिन पूर्व पट्टी बाजार से चोरी की थी (इस सम्बन्ध में थाना पट्टी पर मु0अ0सं0 204/20 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है) तथा सीडी डीलक्स लाल रंग को हम लोगों ने बहुता बाजार से कुछ दिन पूर्व चोरी की थी (इस सम्बन्ध में थाना पट्टी पर मु0अ0सं0 206/20 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है)। बरामद अन्य मोटर साइकिलों के बारे में बताया गया कि इन मोटर साइकिलों को आसपास के विभिन्न स्थानों से चोरी किये है। अभियुक्तों द्वारा बताये गये तथ्यों की गहराई से छानबीन कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Comments