तिब्बत में चीन के मानवाधिकार हनन व तानाशाही के खिलाफ उठाई आवाज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 December, 2020 17:31
- 451

प्रतापगढ
10.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तिब्बत में चीन के मानवाधिकार हनन व तानाशाही के खिलाफ उठाई आवाज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज क्षेत्र के डभियार स्थित राजाराम किसान इण्टर कालेज मे गुरूवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर भारत तिब्बत सहयोग मंच, काशी प्रान्त के तत्वाधान मे एक बैठक हुई। इसमे मंच के प्रांतीय महामंत्री योगेश शुक्ल किसान मुख्यअतिथि व महिला विभाग की प्रांतीय मंत्री सुधा पाण्डेय विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित हुये। मुख्य अतिथि योगेश किसान ने कहा कि तिब्बत हमेशा हिन्दुस्तान का मित्र व सहयोगी रहा है। तिब्बत मे चीन की सरकार व वहां के सेना द्वारा विभिन्न तरीके से तिब्बतियों के मानवाधिकार का कई वर्षो से हनन कर रहे है। उन्होनें इसकी निंदा करते हुए कहा कि चीन द्वारा विस्तारवादी नीति के तहत तिब्बत के साथ ही भारत मे भी अनाधिकृत कब्जा करने का प्रयास किया जाता है। लेकिन हमारे देश की सेना द्वारा करारा जबाब मिलने से चीन की नापाक साजिश कामयाब नही हो पा रही है। उन्होने कहा कि तिब्बत व वहां के लोगों को उनका अधिकार व स्वतंत्रता दिलाने के लिए आवाज बुलंद करनी होगी। वक्ताओं ने एक स्वर मे चीन द्वारा तिब्बतियो के मानवाधिकारों का हनन के विरोध मे आवाज उठाने व चीन के अनुचितकृत्य की निंदा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिलाध्यक्ष विनोद तिवारी व संचालन जिला महामंत्री शैलेन्द्र तिवारी ने किया। इस मौके पर आशुतोष मिश्र, राजेन्द्र तिवारी, अनिरूद्ध प्रसाद मिश्र, रामराज तिवारी, छोटू तिवारी, रामशरण यादव, जटाशंकर, मूलचंद्र शुक्ल, राजकरन उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
Comments