नवीन दिव्यांग पेंशन हेतु अनलाइन आवेदन करते समय वांछित अभिलेख पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 May, 2021 19:04
- 523

प्रतापगढ
25.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नवीन दिव्यांग पेंशन हेतु आनलाइन आवेदन करते समय वांछित अभिलेख पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह ने समस्त दिव्यांगजनों को अवगत कराया है कि नवीन दिव्यांग पेंशन हेतु आनलाइन आवेदन करते समय वांछित अभिलेख पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक है। उन्होने बताया है कि पोर्टल पर दिव्यांगता प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत से कम न हो (मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र), आय प्रमाण पत्र ग्रामीण क्षेत्र 46080, शहरी क्षेत्र 56460 से अधिक न हो (तसहील द्वारा निर्गत), बैंक पासबुक की छायाप्रति, ग्रामसभा की खुली बैठक का प्रस्ताव, वोटर कार्ड/राशन कार्ड, एक पासपोर्ट साईज फोटो व मोबाइल नम्बर अपलोड करना आवश्यक है। उन्होने कहा कि ऐसे दिव्यांगजन जिनके द्वारा पूर्व में नवीन दिव्यांग पेंशन हेतु आनलाइन आवेदन किया गया है परन्तु वांछित अभिलेखों में से ग्रामसभा की खुली बैठक का प्रस्ताव/खण्ड विकास अधिकारी की संस्तुति आय प्रमाण पत्र आदि अपलोड नही किये गये है, उनके आवेदन पत्र शासनादेशानुसार निरस्त किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र के दिव्यांग लाभार्थी नवीन दिव्यांग पेंशन हेतु आवेदन करते समय ग्रामसभा की खुली बैठक का प्रस्ताव अथवा खण्ड विकास अधिकारी की संस्तुति/आख्या एवं वांछित अभिलेख अपलोड कराते हुये आवेदन करें। जनपद के दिव्यांगजन पेंशन पोर्टल http://sspy-up.gov.in पर नवीन दिव्यांग पेंशन हेतु आनलाइन आवेदन करें।
Comments