अवैध शराब बेचने की शिकायतपुलिस से करना युवक को पड़ा महंगा

crime news, apradh samachar
Prakash Prabhaw
अवैध शराब बेचने की शिकायतपुलिस से करना युवक को पड़ा महंगा
निगोहां
निगोहां गांव के एक युवक को अवैध कच्ची शराब बेचने की शिकायत पुलिस से करना महंगा पड़ा शिकायतकर्ता को गांव के ही एक दबंग परिवार ने लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमलाकर उसे लहूलुहान कर दिया।
पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत निगोहां पुलिस से की जहां पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी भेजा वही पीड़ित के द्वारा दी गयी तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
घटनाक्रम के अनुसार
निगोहा गांव के रहने वाले मजदूर शेरा ने बताया कि शनिवार शाम लगभग 5 बजे वह अपने मोहल्ले में जगजीवन के साथ बैठा हुआ था इसी दौरान गांव के रहने वाला दबंग राकेश रावत उनके पास आया और कहने लगा तुम बहुत पुलिस को मेरे शराब बेचने की शिकायत करते हो, शिकायत करना तुम्हरा शौक है यह कहते हुए वह गाली गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी देते हुए उससे मारपीट करने लगा, जिसके बाद राकेश के बेटे प्रदुम, संदीप व पत्नी रामरानी भी लाठी डंडा व धारदार हथियार लेकर मौके पर आ गयी और शेरा पर हमला बोलकर उसे लहूलुहान कर दिया।
इस मारपीट में शेरा का सिर पर गहरी चोट आने के कारण सर फट गया। पुलिस ने घायल युवक को सी एच सी मोहनलालगंज में भर्ती कराया है वही दी तहरीर पर दबंगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्रामीणों की माने तो मारपीट का मामला एक दो दिन पहले भी हुआ है और दोनों अवैध नशा के व्यापारी बताये जाते हैं फिलहाल पुलिस अपने तरीके से जांच कर रही है।
Comments