मानिकपुर थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पुलिस संरक्षण में धधक रही है अवैध शराब की भट्ठियाँ

मानिकपुर थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पुलिस संरक्षण में धधक रही है अवैध शराब की भट्ठियाँ

प्रतापगढ 


15.03.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


मानिकपुर थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पुलिस संरक्षण में धधक रही है अवैध शराब की भट्ठियाँ 


प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में अवैध शराब की भट्ठियाँ पुलिस संरक्षण में वेधड़क धधक रही हैं। वैसे तो जनपद के कुंडा सर्किल के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार बेरोकटोक जारी है परंतु जनपद का मानिकपुर थाना एक ऐसा थाना है जहां पर अवैध शराब का कारोबार दिन दूनी रात चौगुनी गति से जारी है। जहां शराब माफिया केमिकल से शराब बनाकर लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं वही महुआ से बनाई जा रही अवैध देशी शराब में तरह-तरह के जहरीले सामानों का प्रयोग कर जल्दी शराब बनाने के लिए महुआ को सडाने में इस्तेमाल किया जा रहा है। मानिकपुर थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों ऐसे हैं जहां अवैध शराब का कारोबार कुटीर उद्योग का  का स्थान ले चुका है पुलिस जानते हुए भी कुछ पैसों के लालच में किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं करती है। बताया गया है कि देसी महुआ की शराब बनाने वाले महुआ को जल्दी सडाने के लिए महुआ में यूरिया खाद, चिरायता बेहया की पत्ती आदि का प्रयोग करते हैं जो लोगों के जीवन के लिए काफी खतरनाक हो सकता है। विगत एक सप्ताह से प्रतापगढ़ जनपद में कई थाना क्षेत्रों से शराब पीने से हुई मौतों का सिलसिला शुरू हुआ जिसे प्रशासन द्वारा बराबर नकारा जाता रहा है विगत रविवार को जब प्रतापगढ़ जनपद के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर दाबी गाँव  में महिला सहित चार लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई तब प्रशासन ने संदिग्ध परिस्थितियों को शराब के कारण हुई मौत मानते हुए अवैध शराब की बिक्री करने वाले के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसके परिजनों को गिरफ्तार कर लिया गया और जिस थाना क्षेत्र से अवैध शराब खरीदी गई थी उस थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी, हल्का दरोगा तथा दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। अगर प्रशासन एक सप्ताह से उठ रही अवैध अवैध शराब से हुई मौतों के संबंध में उचित एवं ठोस कार्यवाही करता तो संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर दाबी में महिला सहित चार लोगों की जान न जाती। प्रशासन अपनी कमियों को छुपाने के लिए अवैध शराब से हुई मौतों को प्राकृतिक  मौत मानकर मीडिया को झुठ लाता रहा जब एक साथ चार चार शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ भेजना पड़ा तो प्रशासन को जहरीली शराब से लोगों की मौत होने का आभास हुआ। प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव जहां के लोग अवैध देसी शराब का निर्माण महुआ से करके लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं क्या इसकी जानकारी मानिकपुर पुलिस को नहीं है मानिकपुर थाना भवन से मात्र 1 किलोमीटर दूर एक ऐसा गांव है जहां शराब खुलेआम पुलिस की जानकारी में बेची जाती है और शराब की बू मानिकपुर थाना परिसर में बैठकर लिया जा सकता है परंतु मानिकपुर पुलिस शायद मानिकपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब से लोगों के मरने का इंतजार कर रही है इसीलिए अवैध कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं करना चाहती।इतना ही नहीं मानिकपुर पुलिस केवल उसी कार्य को वरीयता देती है जिसमें उसे कुछ मिलता दिखाई देता है अन्यथा उसके पास क्षेत्र की जनता को सुरक्षा एवं संरक्षण देने के लिए बिल्कुल समय नहीं रहता है। उच्चाधिकारियों को भी मानिकपुर पुलिस गुमराह करने में महारत हासिल कर चुकी है।यदि समय रहते इस ओर ठोस कार्रवाई नहीं की गयी तो स्थिति भयावह हो सकती है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *