अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल

Crime news, apradh samachar
Prakash Prabhaw News
अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल
रिपोर्ट, शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज। कोतवाली मोहनलाल गंज पुलिस ने एक अभियुक्त को गश्त के दौरान एक अदद अवैध बारह बोर तमंचा व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर कोतवाली मोहनलाल गंज जी.डी. शुक्ला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमें लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है। इंस्पेक्टर जी.डी. शुक्ला ने बताया कि एसएसआई राजेंद्र शुक्ला व का० रवि भूषण पांडे के साथ पुलिस टीम रात्रि गश्त पर थे जब वह पुलिस टीम के साथ सिसेंडी तिराहे के पास पहुंचे तो वहां संदिग्ध अवस्था में एक युवक खड़ा दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम ने भागने से पहले ही घेर कर पकड़ लिया।
पुलिस टीम ने पूछताछ करते हुए उसकी तलाशी ली, पूछताछ में उसने अपना नाम रामसुमेर निवासी रानीखेड़ा भौंदरी बताया पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर एक अवैध बारह बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
इंस्पेक्टर जी.डी. शुक्ला ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जिसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।
Comments