सुल्तानपुर घोष पुलिस ने तीन अवैध शराब तश्करों को किया गिरफ्तार

सुल्तानपुर घोष पुलिस ने तीन अवैध शराब तश्करों को किया गिरफ्तार

crime news, apradh samachar

सुल्तानपुर घोष पुलिस ने तीन अवैध शराब तश्करों को किया गिरफ्तार

पी पी एन न्यूज

खागा/फतेहपुर

अपराध व आपराधिक वारदातों खासकर मादक पदार्थ अवैध अपमिश्रित शराब की तश्करी में रोक लगाए जाने के लिए फ़रार वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात मुखबिर की दी गई ।

सूचना के आधार पर गस्ती के दौरान सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी जयचंद्र भारती ने अपने हमराहियों के साथ अल्लीपुर बाजार पुरानी मंडी स्थित एक खण्डहर पड़े मकान में दबिश देकर तीन अवैध अपमिश्रित शराब तश्करों साबिर पुत्र शफीक निवासी नई बस्ती आबू नगर थाना कोतवाली, शेर मुहम्मद पुत्र बब्बू अली निवासी हाल मुकाम किशनी का पुरवा मजरे अरखा थाना ऊँचाहार रायबरेली स्थायी पता इजूरा बुजुर्ग थाना सुल्तानपुर घोष, बब्लू पुत्र कल्लू निवासी महमूद चेयरमैन की गली धूमनगंज थाना धूमनगंज प्रयागराज को अपमिश्रित कच्ची शराब बनाते समय रँगे हाँथ गिरफ्तार किया है।

जिनके पास से पुलिस टीम ने तीन अदद देशी तमंचे मय चार जिन्दा कारतूस व दो अदद मोबाइल भी बरामद किया है।

पुलिस ने गिरफ्तारी स्थल से 250 लीटर अपमिश्रित देशी जहरीली शराब व शराब बनाने के उपकरण व केमिकल बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार तश्कर तैयार की गई अपमिश्रित शराब को चुनाव के दौरान खपाने के लिए तैयार कर रहे थे।

गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्त पेशेवर शराब तश्कर व शातिर अपराधी हैं। जिनके खिलाफ स्थानीय थाने समेत  विभिन्न इलाकाई थानों व कोतवाली में लगभग एक दर्जन संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज थे।

तभी से वह फरार चल रहे थे। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *