आबकारी विभाग ने दबिश मे 114 लीटर कच्ची शराब जब्त कर 5 अभियुक्तों पर की कार्यवाही

आबकारी विभाग ने दबिश मे 114 लीटर कच्ची शराब जब्त कर 5 अभियुक्तों पर की कार्यवाही

Crime news, Apradh samachar

Prakash Prabhaw News

रायबरेली

आबकारी विभाग ने दबिश मे 114 लीटर कच्ची शराब जब्त कर 5 अभियुक्तों पर की कार्यवाही


रायबरेली । जिलाधिकारी  वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी  राजेश्वर मौर्या के निर्देशन में जहरीली शराब कारोबारियों पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत  जिले में  कुटीर उद्योग की तरह पनप रहे  जहरीली शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा सके  और लगातार दबिश दी जा रही है  इसी के तहत आज आबकारी क्षेत्र 4 सलोन देविका शुक्ला एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 लालगंज  नरेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा स्टाफ के साथ डीह थाना क्षेत्र में  ग्राम गोसाई का पुरवा, ठकुराइन का पुरवा  एवं लालगंज थाना अंतर्गत गुलाब का पुरवा, भिखिया का पुरवा गांव में दबिश कार्रवाई की गई ।दबिश के दौरान 5 अभियोग पंजीकृत करते हुए 114 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई तथा लगभग 1150 किलो ग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि यह अभियान शासनादेश अनुसार निरंतर जारी रहेगा और जो भी दोषी पाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी । 

दबिश के दौरान टीम में  छटईराम, महेंद्र कुमार प्रधान आबकारी सिपाही एवं दीपक मिश्रा, सुरेंद्र यादव, गोविंद यादव आबकारी सिपाही उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *