अवैध शराब बनाने/बेचने की घटना को रोकने के लिए थाना प्रभारी निरंतर करे भ्रमण : डीएम-एसपी

अवैध शराब बनाने/बेचने की घटना को रोकने के लिए थाना प्रभारी निरंतर करे भ्रमण : डीएम-एसपी

Prakash Prabhaw News

 

अवैध शराब बनाने/बेचने की घटना को रोकने के लिए थाना प्रभारी निरंतर करे भ्रमण : डीएम-एसपी

रायबरेली। 

 

रिपोर्ट, अभिषेक बाजपेयी


उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनपद में 15 अप्रैल तक को विशेष अभियान चलाये जाने हेतु निर्देश किया गया है कि अवैध शराब बनाने/बेचने की कोई घटना न होने पाये। जिस पर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिये है कि अपने-अपने थानाक्षेत्रों में अभियान के दौरान 13 अप्रैल से चलाया जा रहा है 15 अप्रैल तक निरंतर भ्रमणशील रहकर विशेषकर ऐसे क्षेत्र जहां पहले से शिकायतें है यथा नदी किनारे के क्षेत्र सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में शराब बनाने/बेचने की कोई घटना घटित न होने पाये। उन्होंने अभियान के दौरान की गई कार्यवाही सम्बन्धी सूचना प्रत्येक दिवस सांय 06ः00 बजे तक वाचक कार्यालय को अवगत करायेंगे। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये है कि जनपद में किसी भी प्रकार की अवैध शराब बनाने/बेचने की घटना में आने पर भी समान रूप से उत्तरदायी होंगे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *