पुलिस के हाजिरी के बाद दबंग शुरू कर देते है निर्माण कार्य, नही है किसी का खौफ

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी।18,2020
रिपोर्ट,अवनीश शर्मा
पुलिस के हाजिरी के बाद दबंग शुरू कर देते है निर्माण कार्य, नही है किसी का खौफ
बताते चले कि इन दिनों पुलिस का खौफ दबंगो को जरा भी नही है चाहे वह भूमाफिया हो या फिर बालू माफिया सब अपना कार्य बेखौफ कर रहे है। ताजा मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के कनैली चौकी अंतर्गत ग्राम कटैया का है जहाँ ग्रामीणों को शासन द्वारा खसरा न0 427 जमीन दी गई थी। इस जमीन पर ग्राम के ही दबंगो का काफी दिनों से नजर है।
पूर्व में भी सराय अकिल थाने में कोई निर्माण न करने का दोनों पक्ष में समझौता हो चुका है। समझौते के बावजूद दबंग मोबिन पुत्र हुसैन ,नानक पुत्र हस्सान अहमद, बबलू पुत्र खलील अहमद और छेदन पुत्र सूफी असलहा से लैस होकर उक्त जमीन को कब्जा करने की नीयत से मौके पर पहुचे और अवैध निर्माण करवाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों के मना करने पर दंबग जान से मारने तथा जहा जाना है जा ओ कहकर अपना कार्य कर रहे है।
Comments