मोहनलालगंज संपूर्ण समाधान दिवस में अवैध कब्जों की रही भरमार

PPN NEWS
मोहनलालगंज संपूर्ण समाधान दिवस में अवैध कब्जों की रही भरमार
उपजिलाधिकारी ने समय बद्ध तरीके से समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज तहसील पर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी शुभी सिंह ने फरियादियों समस्याएं सुनी और उनका निपटारा किया। इस दौरान सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतें सबसे अधिक रहीं। उपजिलाधिकारी ने शिकायतों को समय सीमा के अंदर निस्तारित करने का निर्देश दिया। ताजा मामला मोहनलालगंज के अंतर्गत मऊ गांव का है जहां तहसील प्रशासन द्वारा अवैध कब्जे को लेकर नोटिस जारी कर दी गई थी फिर भी अभी तक कब्जा हटवाने में तहसील प्रशासन नाकाम रहा।
इसी मामले में आज तहसील प्रशासन को लिखित शिकायत देते हुए मऊ गांव के रहने वाले विनय कुमार मिश्रा पुत्र जय गोविंद मिश्रा ने प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि अखिलेश कुमार यादव पुत्र सोहन नंद यादव ने सरकारी चक मार्ग पर अवैध कब्जा कर रखा है उक्त संबंध में तहसील प्रशासन को पूर्व में लिखित शिकायत दी गई थी जिस पर प्रशासन द्वारा नोटिस जारी के होने बाद कोई कार्यवाही नहीं की गई। वहीं सिसेंडी के रहने वाले इरफान ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि इमरान द्वारा अवैध रूप से चकरोड व ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। वहीं रेहान खान पुत्र स्वर्गीय ताहिर खान बक्शपुर थाना मौरावां ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी जमीन निगोहां में है जिसका गाटा संख्या 1493/0.022 हेक्टेयर भूमि पर शराफत खान अहमद खान निवासी निगोहां अपनी दबंगई के चलते निर्माण कार्य करवा रहे हैं मना करने पर लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। जिस के संबंध में प्रार्थना पत्र देकर तहसील दिवस में सूचित किया जा रहा है वही संपूर्ण समाधान दिवस में बैठे तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा समेत अन्य विभागीय अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही हेतु अधिकारियों को आदेशित किया है कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाए।
अहमद पुर असना निवासी विद्यासागर ने शिकायती पत्र सौंप कर आरोप लगाया कि गांव के यासीन जफर, जकिया और मुनीर 1947 में बंटवारे के समय पाकिस्तान चले गए। उनके गाटा संख्या 78 आदि भूमि पर उनके पट्टीदारों ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र लगा कर जमीन अपने नाम करा लिया है। नगर से सटे धरौली गांव के प्रधान बालचंद्र ने सफाई कर्मी के नहीं आने की शिकायत की।
गोंठा गांव के प्रधान रामजन्म गुप्ता ने खड़ंजा के निर्माण में गांव के ही कुछ दबंग महिलाओं को आगे कर अवरोध उत्पन्न करने का आरोप लगया। चमरई निवासी पप्पू ने शिकायत किया कि गांव के नाली खड़ंजा मार्ग पर गांव के कुछ लोग अवैध कब्जा कर शौचालय का निर्माण करा रहे हैं। मानिकपुर असना निवासी प्रदीप ने शिकायत किया कि गांव की 12 गाटों पर अवैध कब्जा करने की शिकायत किया।
बरकोला निवासिनी विफईया ने गांव के पोखरी, बंजर, चकमार्ग, खाद गढ्ढों पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा की शिकायत की। मुहम्मदाबाद गोहना : संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश कुमार ने कुल 85 प्रार्थना पत्र दिए गए जिसमें से तीन का निपटारा किया गया।
मंडलायुक्त ने लोगों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने तालाब, पोखरा, सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की जांच कर कब्जा हटाया जाने का उप जिला अधिकारी को निर्देश दिया। मधुबन : तहसील में एडीएम बीपी सिंह ने 88 में से चार मामले निपटाए। सदर तहसील में एसडीएम सदर की अध्यक्षता में शिकायतें निपटाई गईं।
Comments