अब गरीबो को ठंड से बचायेगा अवध फाउंडेशन

अब गरीबो को ठंड से बचायेगा अवध फाउंडेशन

Prakash Prabhaw News

अब गरीबो को ठंड से बचायेगा अवध फाउंडेशन


मोहनलालगंज।

शशांक मिश्रा

जहाँ एक ओर आये दिन देखने को मिल रहा है कि एक अदद कम्बल के लिये कई किलोमीटर दूरी तय कर बुजुर्ग व महिलाएं जिम्मेदारों तक आकर दिन-दिन इंतज़ार कर मायूस लौट जाती है।ऐसे ही लोगो की मदद के लिये अवध इंटर नेशनल फाउंडेशन के प्रमुख अतुल शर्मा ने मदद का बीड़ा उठाया है।

इसके तहत ही दो सौ कम्बल मेडिकल कालेज के सीएमएस को दिए ताकि यहाँ आने वाले गरीब मरीजो और रैन बसेरे में ठहरने वाले लोगो को ठंड से न ठिठुरना न पड़े।और मोहनलालगंज इलाके में भी चिन्हित कर कम्बल वितरण का काम लगातार जारी है।

अवध इंटर नेशनल  फाउंडेशन के प्रमुख अतुल शर्मा ने कहा हर साल की तरह इस साल भी उनकी फाउंडेशन ठंड से बचाने के लिये एक मुहिम शुरू की है।उसी के तहत इस बार उन्होंने सबसे पहले मेडिकल कालेज के सीएमएस एसएन शंखवार को दो सौ कम्बल ऐसे लोगो के लिये दिये जो गरीबी के चलते किसी तरह इलाज तो कराने आ जाते है पर अपने तन को ढक नही पाते उन्हें कम्बल उपलब्ध कराए।

इस मुहिम में डाक्टर एसएन शंखवार भी अपनी भागीदारी निभा रहे है।वही मोहनलालगंज इलाके के गांव में फाउंडेशन के सदस्यों के माध्यम से जरूरतमन्दों को चिन्हित कर ठंड से बचाने के लिये उन्हें कम्बल उपलब्ध करा रहे है।

ग्रामीणों ने बताया अभी हाल ही में जब कोरोना संकट काल मे गरीबो के खाने के लाले पड़े तो अवध फाउंडेशन ने हजारों की संख्या में लोगो के घर तक जरूरत का समान पहुचाया इस दौरान यदि किसी के इलाज में संकट आया तो उसकी भी मदद की यही नही इलाके के अलावा बाहर भी फाउंडेशन के सदस्यों के माध्यम से यदि पता लगा कि आर्थिक संकट से कोई परेशान है तो उसके खाते में भी पैसा भेजकर फाउंडेशन के अतुल शर्मा ने मदद की है।फाउंडेशन के अतुल शर्मा ने बताया कि उनकी फाउंडेशन समय-समय पर मदद अभियान उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेश में भी मदद अभियान चलाती रहती है।

क्षमता के अनुसार ऐसे मदद अभियान का हिस्सा सभी को बनना चाहिए ताकि संकट के समय कोई बाहर से आकर मदद करे इसके पहले पास वाला ही कर दे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *