गणतंत्र दिवस पर व्यापार मंडल कार्यालय व बैंक में हुआ ध्वजारोहण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 January, 2022 18:27
- 392

प्रतापगढ
27.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गणतंत्र दिवस पर व्यापार मंडल कार्यालय एवं बैंक में हुआ ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगापुर के बालगोविंद मार्केट स्थित बड़ौदा यूपी बैंक एवं मंगापुर व्यापार मंडल कार्यालय पर वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन एवं सेवानिवृत्त शिक्षक पंडित श्यामसुंदर मिश्र द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद जश्न मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित व्यापारियों एवं संभ्रांत नागरिकों ने राष्ट्रगान के पश्चात भारत माता के जयकारे लगाए। लड्डू वितरित कर सबका मुंह मीठा किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता /साहित्यकार परशुराम उपाध्याय सुमन ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का जश्न पूरे देश में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने राष्ट्र को आजादी दिलाने वाले उन सैनिकों को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया जिनकी बदौलत यह देश अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त होकर आजाद हुआ था।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने राष्ट्र की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लिया।
राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रम में मंगापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष मल्ला सेठ, युवा नेता हीरा सिंह, डॉ विजय यादव, मान सिंह, जय कांत शुक्ला, दूधनाथ सिंह, संजय त्रिपाठी, भारत सिंह, शिव शंकर पांडेय, बुद्धिसेन सिंह,अतुल मिश्रा, दिनेश त्रिपाठी, ओम प्रकाश मिश्रा, टमाटर विश्वकर्मा, ओमप्रकाश सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, गिरिजेश उपाध्याय,आलोक मिश्रा, सूरज सिंह, सुशील कुमार मिश्रा, राकेश, राघवेंद्र, विकास आदि बड़ी संख्या में राष्ट्रभक्त उपस्थित रहे।
Comments