जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा -6 में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी 30 नवंबर तक नि:शुल्क करें आवेदन
                                                            प्रतापगढ
26.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा-6 में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी 30 नवम्बर तक निःशुल्क करें आवेदन
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य संत सिंह ने बताया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2022-23 हेतु कक्षा-06 में 80 सीटों पर प्रवेश हेतु निःशुल्क आवेदन 30 नवम्बर 2021 तक कर सकते है। परीक्षा की तिथि 30 अप्रैल 2022 निर्धारित की गयी है। उन्होने प्रवेश हेतु पात्रता के सम्बन्ध में बताया है कि शिक्षण सत्र 2021-22 में प्रतापगढ़ (उ0प्र0) जनपद के सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा-5 के अध्ययनरत छात्र हो वे प्रवेश हेतु पात्र हैं। प्रत्येक कक्षा में पूर्ण शिक्षण सत्र में अध्ययनरत रहे हों तथा सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा-3 व 4 उत्तीर्ण किये हो तथा अभ्यर्थी का जन्म 01.05.2009 तथा 30.04.2013 के बीच जन्म हुआ हो (दोनो दिवस शामिल)। अधिक जानकारी के लिये हेल्पलाइन नम्बर 9473958200, 9598033325, 8004052718 एवं 9631517766 पर सम्पर्क कर सकते है। अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन www.navodaya.gov.in वेबसाइट पर कर सकते है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments