अवैध तमंचे के साथ उत्पात मचाते हुए शराबी गिरफ्तार

अवैध तमंचे के साथ उत्पात मचाते हुए शराबी गिरफ्तार
*पी पी एन न्यूज*
*(कमलेन्द्र सिंह)*
खागा/ फतेहपुर
बुधवार देर रात फरार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे अभियान एवम क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये किशनपुर थानाध्यक्ष पंधारी सरोज अपने हमराहियों के साथ रात्रि गश्त में थे।
तभी थाना क्षेत्र के ही पहाड़पुर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जरिये दूरभाष गाँव के ही निवासी स्व० रामसजीवन के पुत्र श्रीकांत के शराब के नशे में धुत होकर सामूहिक रूप से गाली गलौज व गाँव के तिराहे पर पर तमंचा लहराते हुए उत्पात मचाने की सूचना दी।
सूचना पाकर थाना प्रभारी तुरन्त अपने हमराहियों के साथ बताइये स्थान पर पहुंच कर उत्तपात मचा रहे युवक को ललकारा। तो वो पुलिस टीम को देखते ही भागने लगा। जिसे पुलिस ने दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया आरोपी पेशेवर अपराधी व शराबी प्रवत्ति का है। जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। गिरफ्तार किये गये आरोपित के पास से पुलिस टीम ने एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
Comments