अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Prakash Prabhaw News
अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
मोहनलालगंज, लखनऊ। पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत कुमार पाण्डेय के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रईस अख्तर के कुशल नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज संजीव कुमार सिन्हा ,एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहनलाल गंज जी.डी. शुक्ला के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीमें लगातार क्षेत्र में अपराध रोकने, अपराधियों को पकड़ने, एवं संदिग्ध लोगों की तलाश हेतु क्षेत्र में भ्रमण के दौरान संदिग्ध व्यक्ति के पास स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया।
इंस्पेक्टर जी.डी. शुक्ला ने बताया कि उप निरीक्षक बलबीर सिंह व राजबीर सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी मुखबिर से मिली सूचना पर पहुंचे और मौजूद संदिग्ध को भागने से पहले घेर कर पकड़ा उससे नाम व पता पूछा तो उसने प्रदुम पुत्र घसीटेलाल निवासी ग्राम सैदापुर मजरा उतरावां थाना मोहनलाल गंज बताया।
जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने लगभग 10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया। पुलिस टीम थाने लाई जहां पर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।
Comments