महिला ने पुलिस से की सार्वजनिक रास्ता अवरुद्ध कर अवैध निर्माण की शिकायत

महिला ने पुलिस से की सार्वजनिक रास्ता अवरुद्ध कर अवैध निर्माण की शिकायत
पी पी एन न्यूज
खागा/ फतेहपुर
किशनपुर पुलिस की निष्क्रियता व अवैध कब्जेदारों से मिलीभगत के चलते थाना क्षेत्र के ग्रामीण अवैध कब्जेदारों के हौशले इस कदर बुलन्द हुए की वो अब विवादित जमीनों की जगह सार्वजनिक रास्तों को अवरुद्ध कर अवैध निर्माण कराने में मशगूल हैं। किन्तु स्थानीय पुलिस इन अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कोई प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने के इन अवैध कब्जेदारों से अतिरिक्त लाभ पाने की चाह व सत्ताशीन सफेद पोशों के इशारे पर उन्हें कब्जे करने की खुली छूट प्रदान किये हुए हैं।
ऐसा ही एक मामला किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नेवाजपुर मजरे बिकौरा का प्रकाश में आया।
जहाँ की निवासिनी पीड़िता चौबी पत्नी चंद्रपाल ने स्थानीय पुलिस को अपने गाँव के पड़ोसी दबंग साधू प्रशाद उर्फ कृष्णपाल पुत्र होरी लाल राम मिलन पुत्र बच्ची लाल, लुकेश पुत्र साधू प्रशाद, सज्जन पुत्र बच्ची लाल के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए लगभग 70 वर्षीय पुराने सार्वजनिक रास्ते को अवरुद्ध कर अवैध निर्माण करने व मना करने पर अभद्रता व मारपीट करने का आरोप लगाया है।
जिस पर पुलिस ने महिला को मामले की जाँच कर दबंगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।
किन्तु महिला को स्थानीय पुलिस पर न्याय दिलाए जाने का तनिक भी भरोसा नहीं है।
क्यों कि इसके पहले भी महिला द्वारा कई बार दबंगो के खिलाफ स्थानीय पुलिस से रास्ता अवरुद्ध करने की शिकायत की गई। लेकिन दबंगो को कुछ क्षेत्रीय सत्ताशीन सफेद पोशों का संरक्षण प्राप्त होने से पुलिस ने आज तक दबंगो के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। महिला ने स्थानीय पुलिस पर भी हर बार जाँच के नाम का टरकाऊ जवाब देने का आरोप लगाया है।
वहीं मामले के बावत किशनपुर थानाध्यक्ष पंधारी सरोज ने बताया कि शिकायत मिली है। जाँच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
Comments