जे सी बी मशीनों से भठ्ठा मालिक के द्वारा कराया जा अवैध मिट्टी खनन।

praksah prabhaw news
सिरौली चौकी क्षेत्र में जे सी बी मशीनों से भठ्ठा मालिक के द्वारा कराया जा अवैध मिट्टी खनन।
महमूदाबाद ,सीतापुर
जनपद सीतापुर की तहसील व कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र की पुलिस चौकी सिरौली से कुछ दूरी पर स्थित JBF ईट भठ्ठा मालिक के द्वारा ईट पथाई कार्य करने के लिए मशीनों से मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा था।
जिसकी सूचना मीडिया कर्मियों को मिली।मौके पर पहुंचे कर्मियों ने 3 जे सी बी मशीनों से हो रहे खनन कार्य को अपने अपने कैमरों में कैद किया।फिर उसके बाद खनन स्थल पर ही खनन से संबंधित अधिकारी जिला अधिकारी सीतापुर , खनन अधिकारी सीतापुर और क्षेत्रीय अधिकारी उपजिलाधिकारी पी एल मौर्या महमूदाबाद सीतापुर , क्षेत्राधिकारी रवि शंकर प्रसाद ,सहित क्षेत्रीय लेखपाल राम कुमार दिनकर व क्षेत्रीय पुलिस चौकी सिरौली पर तैनात पुलिस बल आदि को सूचना दी गई। और मीडिया टीम के वहां से चले जाने पर खनन स्थल से सभी जे सी बी मशीन मौके से हटवा दी।
उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध लगभग सभी अधिकारियों को सूचना दे दी गई। और खबर लिखे जाने तक नही हुई कोई कार्यवाही ।
Comments