अवैध कच्ची शराब में पकड़े गए 3 लोग।

PPN NEWS
जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में पर दिया दबिश।
अवैध कच्ची शराब में पकड़े गए 3 लोग।
आबकारी निरीक्षक राजेश प्रताप सिंह क्षेत्र 4, पुरवा उन्नाव मय स्टाफ रामप्रकाश दिक्षित प्रधान आबकारी सिपाही, प्रवीण कुमार आबकारी सिपाही, संजीत गुप्ता आबकारी सिपाही व स्थानीय पुलिस थाना मौरावां व स्टाफ के साथ ग्राम कस्बा मौरावां , बैसन खेड़ा, गौरी में दबिश देते हुए 3 अभियुक्तो को लगभग 112 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
श्यामू पुत्र स्व0 राजाराम, अनूप पुत्र राम शंकर व राम किशोर पुत्र बच्चू लाल को गिरफ्तार कर थाना मौरावां में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
Comments