अवैध कच्ची शराब के साथ दो अलग-अलग जगहों पर, युवक गिरफ्तार

क्राइम न्यूज़, अपराध समाचार
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
मोहनलालगंज, लखनऊ
रिपोर्ट शशांक मिश्रा
अवैध कच्ची शराब के साथ दो अलग-अलग जगहों पर, युवक गिरफ्तार
मोहनलालगंज लखनऊ कोतवाली क्षेत्र पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से अवैध रूप से बनाई जा रही कच्ची शराब सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र उप निरीक्षक हनुमान शुक्ला ने रंजीत खेड़ा के निकट हुलास खेड़ा से बाज खेड़ा जाने वाले मार्ग पर मुखबिर की सूचना पर देसी शराब ले जा रहे अभियुक्त अजय कुमार 46 वर्ष पुत्र केशन खुजेहटा निवासी को 20 लीटर कच्ची शराब पिपिया में लेकर का रहा था जिसे शराब के साथ गिरफ्तार किया तथा उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद ने खुजेहटा से गनेश खेड़ा नहर की ओर जा रहे रास्ते पर नहर से पहले अशोक कुमार 20 वर्ष पुत्र स्वर्गीय अयोध्या निवासी खुजेहटा को 20 लीटर कच्ची शराब पीपिया के साथ गिरफ्तार किया है दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ कर शराब के साथ थाने ले आई जिनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही की जाएगी।
Comments