अवैध असलहा निर्माण फैक्टरी का खुलासा

अवैध असलहा निर्माण फैक्टरी का खुलासा

प्रकाश प्रभाव न्यूज 


कौशाम्बी । 29 अक्तूबर 2020



रिपोटर-राहुल यादव पिपरी 


अवैध असलहा निर्माण फैक्टरी का खुलासा


पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक निर्मित अर्ध निर्मित असलाहे किए बरामद

कौशांबी सराय अकिल थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के किशनपुर अंबारी गांव में एक दलित के घर में छापा मारकर अवैध रूप से चल रहे तमंचा फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री से आधा दर्जन नाजायज तमंचा और एक अर्ध निर्मित तमंचा के साथ पुलिस ने कई जिंदा कारतूस तमंचा फैक्ट्री चलाने में उपयोग आने वाले विभिन्न उपकरण को बरामद कर पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है इस बात की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर दी है 


जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र का मोहम्मद शाहिद वर्ष 2018 में करारी थाने से तमंचा फैक्ट्री संचालन में जेल जा चुका है जो इन दिनों जमानत पर है पुलिस की नजर मोहम्मद शाहिद पर थी और पुलिस ने मोहम्मद शाहिद के पीछे अपने मुखबिर का जाल लगाया मुखबिरों ने पुलिस को बताया कि करारी थाना क्षेत्र के अमुरा गांव निवासी मोहम्मद शाहिद पुत्र मोहम्मद सादिक इन दिनों सराय अकिल थाना क्षेत्र के किशुनपुर अंबारी गांव में बच्ची लाल पासी के घर अक्सर आता जाता है मोहम्मद सादिक के किशुनपुर अंबारी गांव में तसब्बुर अली पुत्र झग्गर के यहां रिस्तेदारी है

सराय अकिल पुलिस ने इसी सूचना पर किशुनपुर अंबारी गांव में मुखबिरों का जाल बढ़ा दिया जिस पर सूचना मिली थी कि किशुनपुर अम्बारी गांव में बच्चा लाल पासी के घर अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री चल रही है पुलिस ने सूचना के आधार पर बच्चा लाल पासी के घर पर छापा मार दिया 

पुलिस को मौके से 315 बोर के चार तमंचे एक 12 बोर की अद्धी बंदूक एक 32 बोर का पिस्टल और एक एक अर्ध निर्मित 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है मौके से पुलिस ने कई कारतूस बरामद किया है बरामदगी के दौरान मोबाइल फोन आरी फ्रेम हथोड़ा छीनी लोहे के पाइप लोहे के स्प्रिंग सहित विभिन्न उपकरण पुलिस ने बरामद किया है 

घटनास्थल से पुलिस ने बच्ची लाल पासी के साथ-साथ इसी गांव के सैयद पुत्र जुम्मन तसब्बुर अली पुत्र झग्गर किशुनपुर अम्बारी मोहम्मद शाहिद पुत्र मोहम्मद सादिक निवासी अमुरा थाना करारी मुर्तुजा पुत्र स्वर्गीय मुस्तफा निवासी बड़ा पचम्भा थाना करारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बच्ची लाल तसव्वर अली मोहम्मद शाहिद के विरुद्ध पूर्व से कई गंभीर अपराध पुलिस थानों में दर्ज है माल बरामदगी के साथ-साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद लिखा पढ़ी कर लिया है अवैध असलहा निर्माण फैक्ट्री के खुलासे की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक ने दी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *