कोतवाली पुलिस ने किया अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़
                                                            Crime news, apradh samachar
0rakash Prabhaw News
कोतवाली पुलिस ने किया अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़
पी पी एन न्यूज
*(कमलेन्द्र सिंह)*
खागा/फतेहपुर
कोतवाली पुलिस ने बीती रात मुखबिर की दी हुई सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए लम्बे अर्से से कोतवाली क्षेत्र के पाई गाँव किनारे स्थित एक जंगल में संचालित असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों अंकित श्रीवास्तव पुत्र सुरेश श्रीवास्तव निवासी रानीपुर बहेरा थाना किशनपुर व इकलाख पुत्र अफजल हुसैन निवासी खैरई थाना कोतवाली को रँगे हाँथ असलहा बनाते समय गिरफ्तार कर लिया।
जबकी इनका एक अन्य साथी अबरार खान पुत्र यूसुफ खान निवासी पाई थाना कोतवाली पुलिस टीम को चकमा देकर मौके से भागने में सफल रहा।
पुलिस टीम ने मौके से तीन देशी तमंचे बने व दो अधबने तमंचों के अलावा 2 अदद जिंदा कारतूस व असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये दोनो अभियुक्तों समेत फरार अभियुक्त पेशेवर अवैध असलहा निर्माणकर्ता हैं।
जो कि लम्बे अर्से से गाँव के किनारे स्थित एक सुनसान स्थान में असलहे बनाने व बेंचने का कार्य करते हैं।
जिन्हें पुलिस में पूर्व भी असलहा फैक्ट्री संचालन में अनगिनत बार जेल भेज चुकी है।
जिनकी पुलिस को काफी अर्से से तलाश थी।
गिरफ्तारी टीम में स्वयं कोतवाली प्रभारी आर के सिंह, माहिचा चौकी प्रभारी विवेक सिंह, एस एस आई गोविंद सिंह के अलावा हल्के के सिपाही भी शामिल रहे।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
मामले के बावत कोतवाली प्रभारी आर के सिंह ने बताया कि फरार अभियुक्त के अलावा इनसे असलहों की खरीद फरोख्त करने वालों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
सभी को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments