बीस लीटर अवैध शराब के साथ तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा भेजा जेल

Prakash prabhaw news
बीस लीटर अवैध शराब के साथ तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा भेजा जेल
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहन लाल गंज , लखनऊ । वरिष्ठ पुलिस आयुक्त व उपायुक्त लखनऊ के आदेश व निर्देश का पाकन करते हुए इन दिनों कोतवाली मोहन लाल गंज कमिश्नरेट पुलिस अपराधियो की नाक में दम किये हुए है वही सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण मलिक के मार्गदर्शन व इस्पेक्टर मोहन लाल गंज जीडी शुक्ला के कुशल नेतृत्व में कमिश्नरेट पुलिस अपराधियो को सलाखों के पीछे भेज रही है जिससे अपराधियो के हौसले पस्त है ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कमिश्नरेट मोहन लाल गंज पुलिस के उपनिरिक राजेन्द कांत शुक्ला हमराही आरक्षी योगेश वामी व रवि भूषण पांडेय के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि शंकर खेड़ा पुलिया के नीचे एक अवैध शराब तस्कर प्लास्टिक की पिपिया में अवैध देशी शराब लिए बैठा है यदि आप लोग जल्दी वहां पर पहुच जाए तो उसे पकड़ा जा सकता है मुखबिर की बात पर यकीन कर पुलिस टीम मुखबिर से बताई जगह पर जा पहुची जहा पर पुलिस टीम को एक अभियुक्त हाथ मे प्लास्टिक की पिपिया पकड़े दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम ने हल्का बल प्रयोग कर धर दबोचा पिपिया में तरल पदार्थ भी भरा था जिसे पुलिस टीम ने जब पिपिया का ढक्कन खोलकर सूंघा तो शराब की गंध आ रही थी और पकड़े गए अभियुक्त ने पुलिस टीम को अपना नाम व पता शिवपाल पुत्र सरजू निवासी ग्राम चौपाई थाना सोहरामऊ जिला उन्नाव बताया और प्लास्टिक की पिपिया में 20 लीटर अवैध देशी दारू मिली उसके बाद पकड़े गए अभियुक्त को पुलिस टीम कोतवाली मोहन लाल गंज ले आयी जहा पर कमिश्नरेट पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 एक्ट के तहत विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया।
Comments