अवैध मादक पदार्थ व चोरी के माल के साथ 02 युवक गिरफ्तार।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता महमूद अहमद
अवैध मादक पदार्थ व चोरी के माल के साथ 02 युवक गिरफ्तार।
जनपद अमेठी के पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में तथा प्रनि राजेश सिंह थाना जगदीशपुर के निकट नेतृत्व में आज दिनांक 19.06.2020 को उ0नि0 अखिलेश प्रजापति थाना जगदीशपुर मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों मो0 शमीम उर्फ बबलू व सरोज कुमार उर्फ मुन्नू पाण्डेय को रामकुमार के बाग ग्राम कटेहटी से समय करीब 12:10 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त मो0 शमीम की तलाशी से 6100 रुपये, 25 ग्राम अवैध स्मैक व एक पत्ता दवा तथा अभियुक्त सरोज कुमार की तलाशी से 6100 रुपये, 25 ग्राम अवैध स्मैक व एक पत्ता दवा बरामद हुआ । बरामद रुपये व दवा के बारे में पूछने पर दिनांक 16.06.2020 को रानीगंज में मेडिकल स्टोर से चोरी करना स्वीकार किया तथा अन्य रुपये खर्च करना बताया । जिस सम्बन्ध में दोनों अपराधियों पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर भेजा जेल।
Comments