सवारी बन के ऑटो लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़
                                                            crime news, apradh samachar
PPN NEWS
नोएडा
सवारी बन के ऑटो लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 2 बदमाश घायल, दो बदमाश कॉम्बिंग के बाद गिरफ्तार,
नोएडा की कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस और सवारी बनकर वाहन लूटने वाले लुटेरों के गैंग के बीच देर रात हुई मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि उनके साथी दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हों गए. पुलिस ने घायल बदमाश इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि फरार दोनों बदमाशों को कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक लूटा हुआ आटो दो तमंचे, खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस इन बदमाशों का अपराधिक इतिहास भी खंगालने में जुटी है.
पुलिस की गिरफ्त में इलाज के लिए ले जाए जा रहे इन दोनों बदमाशों के नाम अर्जुन पुत्र अशोक और विश्वास है. दोनो बदमाश शातिर किस्म की वाहन लूटेरे हैं जो अपने दो साथियों मोमराज पुत्र जगदीश और अर्जुन पुत्र जयराम के साथ मिल कर सवारी बनकर वाहन को लूटने का काम करते हैं. एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि इन चारों बदमाशों ने सेक्टर 37 के पास एक आटो चालक के आटो में सवारी बनकर उसके ऑटो लूटने की घटना को अंजाम दिया था. इस संबंध में पीड़ित ने कोतवाली 39 में मुकदमा दर्ज कराया था इस मामले की तफ्तीश के दौरान पुलिस को पता चला किये गैंग एक एक और वारदात को अंजाम देने के फिराक में है.
रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस को मिले इनपुट के बाद पुलिस इनकी तलाश में जुट गई सेक्टर 39 सेक्टर 44 के पास चौराहे से 98 की तरफ जाने वाली रोड़ पर इन बदमाशों को घेर लिया इन बदमाशों ने पुलिस की घेराबंदी छोड़कर भागने के लिए पुलिस टीम पर ही फायर करना शुरू कर दिया पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जबकि दो बदमाश भागने में सफल रहे जिन्हें कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया है. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस को इनके कब्जे से एक लूटा हुआ ऑटो, 2 अवैध तमंचे और अवैध कारतूस बरामद हुआ है, फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया और आगे के कार्रवाई में जुट गई है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments