जिलाधिकारी ने जिला उद्योग बंधु एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि स्टीयरिंग कमेटी की समीक्षा की
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 March, 2021 19:47
- 523

प्रतापगढ
25.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिलाधिकारी ने जिला उद्योग बन्धु एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि स्टीयरिंग कमेटी की समीक्षा की
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला उद्योग बन्धु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने ऋण परक योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत जनपद को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत वितरण एवं मार्जिन मनी रिलीज वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक करा लेने का निर्देश अग्रणी बैंक प्रबन्धक एवं समस्त जिला बैंक समन्वयक को दिया। बैठक में उद्यमियों द्वारा शहरी क्षेत्र के पंजाबी मार्केट एवं जीजीआईसी के आस-पास क्षेत्र में 11000 केवी की विद्युत लाइन दुकानों एवं घरों के ऊपर से निकलने एवं दुर्घटनायें होने की शिकायत की थी जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को क्षेत्रवार सर्वे कराते हुये आगणन प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था किन्तु अधिशासी अभियन्ता के अनुपस्थित रहने के कारण इस सम्बन्ध में कोई जानकारी बैठक में उपलब्ध नही करायी जा सकी जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को कारण बताओ नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया। निवेश मित्र पोर्टल पर सम्बन्धित विभागों को कोई भी आवेदन पत्र लम्बित न रखने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। बाट माप विभाग से किसी भी अधिकारी के उपस्थित न होने एवं आवेदन लम्बित होने पर जिलाधिकारी ने बाट-माप अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। उद्यमियों द्वारा पंजाब नेशनल बैंक एवं ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स के विलय पश्चात् ग्रामों को आ रही समस्याओं का मुद्दा बैठक में रखा जिस पर जिलाधिकारी ने अग्रणी बैंक प्रबन्धक को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
बैठक में जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की कार्यवाही पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं एकरूपता लाने हेतु स्टेकहोल्डर्स एवं जनसामान्य सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु कार्यशाला/संगोष्ठी का आयोजन एवं अन्य माध्यमों के द्वारा प्रचार प्रसार, अपमिश्रित खाद्य पदार्थो एवं नकली अधोमानक एवं मिथ्याछाप औषधियों के निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम हेतु स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन रणनीति तैयार करने, खाद्य अपमिश्रण एवं नकली अधोमानक अपमिश्रित एवं मिथ्याछाप औषधियों की रोकथाम के क्षेत्र में सराहनीय योगदान करने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित किये जाने व अन्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, अग्रणी बैंक प्रबन्धक अनिल कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुदित सिंह, अभिहित अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चौरसिया सहित अन्य अधिकारी व उद्यमी अनुराग खण्डेलवाल, रोशन लाल ऊमरवैश्य, परितोष शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
Comments