खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

प्रतापगढ 



22.12.2021




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न



 जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल सायंकाल कैम्प कार्यालय के सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के जो सदस्य (उद्यमी, व्यापारी) लगातार अनुपस्थित है उन्हें हटाकर नये सदस्य शामिल किये जाये। व्यापारियों एवं उद्यमियों को खाद्य सुरक्षा के मानकों की जानकारी देकर उनके उत्पादकों को बेहतर बनाया जाये जिससे व्यापारियों एवं उद्यमियों को बेहतर मूल्य मिलेगा एवं आम नागरिकों को गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ मिलेगा। जिलाधिकारी ने ड्रग इन्सपेक्टर को निर्देशित किया कि जो बिना लाइसेन्स की दुकाने चले रही है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये तथा ओवररेटिंग या अधोमानक दवा विक्रेताओं के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाये। खाद्य अपमिश्रण एवं नकली, अधोमानक एवं मिथ्याछाप औषधियों के विक्रय एवं निर्माण पर प्रभावी रोकथाम के क्षेत्र में सराहनीय योगदान करने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित किया जाये। खाद्य सुरक्षा एवं औषधियों में मिलावट और अधोमानकता के प्रति जनसामान्य में जागरूकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ल, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *