ऑटो की टक्कर से वृद्धा की मौत, चालक ऑटो सहित पुलिस हिरासत में
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 September, 2021 17:54
- 442

प्रतापगढ़
03.09.2021
रिपोर्ट--हसनैन हाशमी
आटो की टक्कर से वृद्धा की मौत, चालक आटो सहित पुलिस हिरासत में
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में ऑटो की टक्कर से वृद्धा की मौत हो गयी। घटना को लेकर पुलिस ने आटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के ढिगवस गांव की श्यामा देवी 70 पत्नी बदलू शुक्रवार की सुबह ग्यारह बजे भगौतीगंज बाजार स्थित बैंक जा रही थी। बाजार मे ही सामने से आ रहे आटो चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। वृद्धा को इलाज के लिए परिजन अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते मे उसकी मौत हो गयी। घटना को लेकर मृतका के नाती रिंकू गौतम पुत्र मोतीलाल गौतम ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बैंक जा रही उसकी दादी को आटो चालक ने लापरवाही पूर्वक व तेजी से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। कोतवाल कमलेश पाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर आटो चालक सागर पाण्डेय पुत्र दयाशंकर पाण्डेय निवासी भैरवपुर हरदोपटटी थाना महेशगंज के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। मौके से आटो समेत चालक को गिरफ्तार किया गया है।
Comments