दहेज लोभी ने ऐन वक्त पर ब्रेजा कार के लिए किया शादी से इनकार, आडियो हुआ वायरल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 February, 2021 21:23
- 531

प्रतापगढ
27.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दहेज लोभी ने ऐन वक्त पर ब्रेजा कार के लिए किया शादी से इनकार, ऑडियो हुआ वायरल
प्रतापगढ़ जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के अचलपुर में जहां पर एक यतीम लड़की की बारात शादी के 4 दिन पहले ब्रेजा कार की अचानक डिमांड से टूट गई 26 फरवरी 2021 को बरात नहीं लाई गई और रिश्ता तोड़ दिया । जबकि लड़की के मामू ₹5 लाख कैश व बाइक तक देने के लिए तैयार हुए लड़की वालों के सामने गिड़गिड़ा भी रहे मगर उन पर इसका कोई असर नही हुआ। ऑडियो वायरल प्रतापगढ़ के अचलपुर की है जिसमें लड़के का नाम शाहनवाज है जो प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाता है वही पिता भी टीचर ही है दहेज के लोभी समाज आज इस कदर अंधा हो चुका है इस वीडियो को जब सुनेंगे तो आपको खुद हैरत होगी समाज में दहेज के लोभी इस प्रकार से अब उभर रहे हैं कि उनका मानना यह है कि उन्हें अगर दहेज में कार और बड़े बड़े महंगे महंगे सामान नहीं मिले तो समाज में वह मुंह दिखाने लायक नहीं रहे उन्हें शर्मिंदगी होगी उनकी इज्जत चली जाएगी ऐसा ही कुछ बोल इस ऑडियो में बोले गए हैं।26 फरवरी को बारात जानी थी लेकिन लड़के की गाड़ी की जिद की वजह से शादी टूट गई। जब की IPC498A में दहेज मांगने पर सख़्त सजा का प्रावधान है। आज भी समाज में इस तरह के भेड़िए मौजूद है जिन का सामाजिक बहिष्कार होना बहुत जरूरी है।
Comments