क्वारंटीन सेंटर में घर से खाना मंगवाने पर प्रधान के ऊपर हमला

prakash prabhaw news
प्रतापगढ़
क्वारंटीन सेंटर में घर से खाना मंगवाने पर प्रधान के ऊपर हमला
रिपोर्टर जितेंद्र कुमार वर्मा
प्रतापगढ़। क्वारंटाइन किये गये यूवकों ने ग्राम प्रधान वा परिजनों पर हमला । घर से खाना मंगवाने की बात कहने पर क्वारंटाइन के युवकों ने गाली गलौज करते हुए हमला बोला दिये। जिसमें 5 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंचीऔर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना पट्टी के रायपुर के प्रधान महेंद्र प्रताप वर्मा का आरोप है कि विद्यालय क्वारंटाइन किये गये युवकों ने लाठी डंडा और लोहे के रॉड से प्रधान पर हमला बोल दिया।
इससे वहां अफरा-तफरी मच गई चीख-पुकार पर बीच-बचाव को पहुंचे भाई रवि वाहन रश्मि व आदिति तथा पिता हृदयलाल को भी पीटा दिया। शोर मचाने के बाद आरोपी धमकी देते हुए चले गए। गंभीर रूप से घायल लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती ।
पुलिस ने रमेश, रंजीत, बृजेश पुत्र रमेश, कलेक्टर उर्फ भइयालाल, अवधेश, बृजेश पुत्र विश्वनाथ व जीतेंद्र सहित दर्जनभर लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, लाकडाउन उल्लंघन, संक्रमण फैलाने व 7 सीएल एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर सुरेश, मुन्नीलाल, राम प्रसाद, कल्लू उर्फ सुरेश तथा पुल्लू उर्फ सुनील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Comments