अराजक तत्वों ने विक्रम में लगायी आग

प्रतापगढ
06.09.2020
रिपोर्ट--मो .हसनैन हाशमी
अराजक तत्वों ने विक्रम में लगायी आग।
---------------------------
प्रतापगढ जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के प्रतापगढ सिटी टाउन एरिया के बाग मिर्ज़ा मोहल्ला में आज रात लगभग 2:30 बजे अराजक तत्वों द्वारा बाग मिर्जा के राईनमोहल्ले में पेट्रोल डालकर विक्रम को फूंक दिया ।आज दिनांक 06.09.2020 को बाग मिर्जा के राईन मोहल्ले के निवासी मो० रफीक उर्फ हजारी राईन की विगत 15 माह पूर्व ली गई विक्रम आटो जो कि राईन मोहल्ला मोड़ पर संजय शर्मा के द्वार पर खड़ी थी करीब 2:30 बजे किसी ने पेट्रोल डालकर विक्रम को आग लगा दी विक्रम धू धू कर जलने लगी लोग उठे आवाज देकर और किसी तरह पानी से आग पर काबू पाया गया I सिटी चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर की ग़ई आगजनी की घटना।पीडित ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी है।
Comments